नई दिल्ली: एक तरफ अमेरिका में पावर की लड़ाई चल रही है तो दूसरी तरफ चीन अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रहा है। अमेरिकी को घाव देने के लिए चीन ने ऐसी खूबसूरत साजिश रची, जिसमें उसके कई नेता उलझकर रह गए। जिनपिंग अपने मंसूबों में कामयाब हो गया और अब अमेरिका की जांच एजेंसियां लकीर पीट रही हैं।
क्रिस्टीन फैंग की पहचान अमेरिका में पढ़ने वाली चीनी स्टूडेंट है, लेकिन असलियत में यह चीनी जासूस है। फैंग जिनपिंग की वो जासूस थी, जो अमेरिका में घट रही पल-पल की जानकारी अपने आका तक पहुंचा रही थी। इसके लिए क्रिस्टीन फैंग ने अमेरिका के कई बड़े नेता, अफसर और बिजनेसमैन को अपनी खूबसूरती के जाल मे फंसाया।
चीनी स्टूडेंट क्रिस्टीन फैंग पांच साल तक अमेरिका में रही। फैंग ने पहले अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर फैंग कई पॉलिटिकल कैंपेन का हिस्सा बनीं। अमेरिका के बड़े-बड़े नेताओं के पॉलिटिकल कैंपेन में फंडरेजिंग की। इतना ही नहीं उनके साथ नजदीकी रिश्ते भी बनाए।
क्रिस्टीन फैंग 2011 में अमेरिका के कैलिफॉर्निया पहुंची थी, जहां पढ़ाई करने के लिए एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन ये सब सिर्फ अमेरिका की आंखों में धूल झोंकने के लिए था।
फैंग के हुस्न के जाल में अमेरिका के कई बड़े नेता फंसे। डेमोक्रेटिक सांसद और यूएस सीनेट के इंटेलिजेंस कमेटी के मेंबर एरिक स्वैलवेल फैंग के जाल में फंस गए। 2014 में चीनी जासूस क्रिस्टीन फैंग ने एरिक स्वैलवेल के चुनाव लड़ने के लिए फंडिंग की थी। इसके अलावा फैंग Fremont के तत्कालीन मेयर Bill Harrison के साथ मौजूद हैं। वह San Jose city के तत्कालीन Councilmember Ash Kalra के साथ भी दिखी। ये सभी वो लोग हैं, जो अमेरिकी राजनीति से सीधे-सीधे जुड़े हुए हैं।
फैंग कैलिफॉर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में चाईनीज असोसिएशन की प्रेसिडेंट थी। अमेरिकी जानकारों का भी मानना है कि यहां चीनी छात्रों को जासूसी के लिए रिक्रूट किया जाता है। फैंग पर शक इसीलिए भी गहराया कि सैन फ्रॉन्सिसको में चीनी कॉन्सूलेट से हमेशा टच में रहती थीं।
फैंग के बारे में FBI को तब पता चला था, जब एजेंसी किसी और की जांच कर रही थी। लेकिन जब FBI ने चीन की इस जासूस के बारे में जानकारी जुटाई तो खुलासा हुआ कि फैंग अपने हुस्न के जाल में कई राजनेताओं को फंसा चुकी है।
इससे पहले ही जांच एजेंसी फैंग तक पहुंची वह सबको चकमा देकर गायब हो गई। अमेरिकी जांच एजेंसी अब इस बात की पड़ताल में जुटी हैं कि फैंग ने किस-किस को अपना शिकार बनाया है और कौन-कौन सी जानकारियां चीन के आका तक पहुंची है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.