नई दिल्ली: दुनिया भर के आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान इन दिनों टेंशन में है। अमेरिका के खुफिया जानकारी पर इजराइल ने अलकायदा के नंबर दो को ईरान में घुसकर मार गिराया है। दरअसल, मोसाद के हिट स्क्वाड Kidon ने ईरान में घुसकर अलकायदा के नंबर-2 सरगना अबू मोहम्मद अल-मस्त्री और उसकी बेटी मरियम को मौत के घाट उतार दिया। मरियम ओसामा बिना लादेन की बहू थी और विधवा हो जाने के बाद अपने पिता से अलकायदा को चलाने तथा हमलों की साजिश रचने की ट्रेनिंग ले रही थी।
जानकारी के मुताबिक अमेरिका में साल 1998 में केन्या और तंजानिया के अमेरिकी दूतावासों पर आतंकी संगठन अलकायदा ने भयावह हमले किए थे, जिसमें कई लोग मारे गए थे। तब अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन ने इन दूतावसों पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। तभी से अलकायदा को नंबर दो का सरगना अबू मोहम्मद अल मस्त्री ईरान में छुपकर बैठा था।
अमेरिका और इजराइन की खुफिया एजेंसी मोसाद के जवान लगातार ईरान में अबू मोहम्मद मस्त्री की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। आखिरकार इजराइली जवानों ने अलकायदा के सरगना अबू मोहम्मद अल मस्त्री को इस हमले की वर्षगांठ पर ही मार गिराया।
अलकायदा के इस भीषण हमले में 224 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे। अबू मोहम्मद को इस हमले का मास्टरमाइंड माना जाता था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अलकायदा के दूसरे नंबर के नेता अबू मोहम्मद ऊर्फ अब्दुल्ला अहमद अब्दुल्ला को उसकी बेटी के साथ गत 7 अगस्त को तेहरान की सड़कों पर गोली मार दिया गया। माना जा रहा है कि अमेरिका के बदले को इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के सीक्रेट दस्ते ने अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक अलकायदा सरगना गत 7 अगस्त को अपनी कार से रात को 9 बजे जा रहा था। इस दौरान दो बंदूकधारी आए और उन्होंने कार रुकवाई और अबू मोहम्मद और उसकी बेटी को गोली मार दिया। जानकारी के मुताबिक मरियम की शादी ओसामा बिना लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन से हुई थी। हमजा पहले ही मारा जा चुका है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.