प्रशांत देव, नई दिल्ली: भारत और भारतीय वायू सेना के लिए अच्छी खबर है। भारतीय वायुसेना (IAF) की ताकत बढ़ाने के लिए 12 राफेल (Rafale) विमान और भारत आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में तीन लड़ाकू राफेल विमान अंबाला (Ambala) में लैंड करने वाले हैं। इसके बाद अप्रैल महीने के मध्य में 8 से 9 और लड़ाकू विमान राफेल फ्रांस (France) से भारत पहुंचेंगे।
फ्रांस में मौजूद भारतीय राजनयिकों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना की टीम तीन राफेल को अंबाला ले जाने के लिए फांस पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि तीन लड़ाकू विमानों की खेप 30 या 31 मार्च को भारत पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि 11 राफेल पहले ही देश में आ चुके हैं और अंबाला स्क्वाड्रन में शामिल हैं। अत्याधुनिक तकनीकी से लैस इन 10 राफेल विमानों के जुड़ने से सेना के बेड़े में अब राफेल की संख्या बढ़कर 21 हो जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 'अगले दो से तीन दिनों के अंदर तीन राफेल विमान फ्रांस से सीधे उड़ान भरकर भारत पहुंचेंगे। इन विमानों में ईंधन हवा के बीच भरा जाएगा। इसके बाद अप्रैल महीने के दूसरे पखवाड़े में आठ से नौ और राफेल विमान और उनके ट्रेनर वर्जन भारत पहुंच आएंगे।'
आपको बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच सितंबर 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए 59 करोड़ रुपये का रक्षा सौदा किया गया था। अप्रैल 2021 तक इस ऑर्डर के तहत आधे से ज्यादा राफेल की डिलीवरी पूरी हो जाएगी। पिछले साल जुलाई-अगस्त से भारतीय वायु सेना के बेड़े में राफेल शामिल करना शुरू किया गया था। इस लड़ाकू विमान के आने के तुरंत बाद ही इन्हें पूर्वी लद्दाख व दूसरे इलाकों में चाइना फ्रंट में पेट्रोलिंग में तैनात कर दिया गया था।
राफेल का सेकेंड सेट नवंबर 2020 में भारत पहुंचा था। डबल इंजन राफेल जेट ग्राउंड अटैक, सी अटैक, एयर डिफेंस, न्यूक्लियर स्ट्राइक सहित ढेरों खूबियों से लैस है। फाइटर जेट राफेल लॉन्ग रेंज मिटियोर एयर टू एयर मिसाइल कैरी करने की क्षमता रखता है। भारत इस जेट से अब पाकिस्तान और चीन को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में है। यह हैमर मिसाइल से भी लैस है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.