---- विज्ञापन ----
News24
कुंडा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ। पश्चिमी उत्तर प्रेश में पहले चरण में वोट करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। शाम 6 बजे तक यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर 60 फीसदी वोट पड़े। इसी उठा-पटक के बीच न्यूज24 के खास कार्यक्रम माहौल क्या है में राजीव रंजन कुंडा पहुंचें और जाना कि क्या पहली बार लड़ाई में फंस गए राजा भइया?
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने साफ किया है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण वोटिंग 10 फरवरी को होगी। जबकि अंतिम चरण की 7 वोटिंग मार्च को होगी। वही वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
राज्य में फिलहाल योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी की जनता का भरपूर समर्थन मिला था। राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 325 सीटों पर जीत हांसिल करने में कामयाब रही थी। वहीं समाजवादी पार्टी 47, बीएसपी 19 और कांग्रेस के खाते में 7 सीटें आई थी। वहीं अन्य 5 उम्मीदवार जीत हांसिल करने में सफल रहे थे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.