---- विज्ञापन ----
News24
कुमार गौरव, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक नेताओं के भाजपा का दामन छोड़ने के बाद पार्टी को अब उत्तराखंड में भी बड़ा झटका लगा है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश की राजनीति के दिग्गज चेहरे और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह अपनी बहू अनुकृति गोसाईं के साथ कांग्रेस का हाथ थामने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
चर्चा यहां तक है कि रावत को कांग्रेस डोईवाला जबकि उनकी बहु को लैंसडाउन से टिकट देने के लिए मान गई है। इसके लिए हरक सिंह रविवार रात को ही दिल्ली के लिए रवाना भी होने वाले हैं।
रविवार रात को ही भाजपा की प्रदेश इकाई ने हरक सिंह को पार्टी से निष्कासित कर इन कयासों को हवा देने का काम किया है। गौरतलब है कि भाजपा ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हवाले से पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुशासनहीनता के कारण डॉ हरक सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.