---- विज्ञापन ----
News24
Lucknow: उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। कई सालों पहले इलाहाबाद (Allahabad) का नाम बदलकर प्रयागराज रख गया था। ऐसे में कुछ लोगों ने निराशा भी जताई थी तो कई लोग खुश भी नजर आए थे। वहीं, अब प्रयागराज का नाम बदल जाने के बाद इसके चौराहे, सड़क और मोहल्ले का नाम भी बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
प्रयागराज के नगर निगम सदन से नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज का यमुना पार का नैनी इलाका इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। दरअसल, नैनी इलाके (Prayagraj Naini Area) को कुछ वक्त बाद पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee) के नाम से लोगों के बीच जाना जाएगा।
एयरपोर्ट का भी बदलेगा नाम
नाम बदली के प्रस्ताव में न सिर्फ नैनी इलाका बल्कि प्रयागराज का सिविल एयरपोर्ट (Prayagraj Civil Airport) भी शामिल है। प्रस्ताव में इस एयरपोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) कर दिया जाएगा।
कुछ ही दिनों में बदले जा सकते है नाम
प्रयागराज शहर के कई चौराहे और सड़कों का नाम बदला जा सकता है, जिसके प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है। अंग्रेजों और मुगलों से हटाकर इनके नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में प्रयागराज के कई जगहों का नाम नए नामों के साथ आ जाएंगे।
आपको बता दें कि प्रयागराज के नगर निगम के सदन में शहर के इलाके, चौराहे और सड़कों के नाम बदलने को लेकर बैठक हुई थी। इस दौरान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में नाम बदली के लिए अनुमति मिल गई है। ऐसे में जल्द ही इलाकों को नए नाम से जाना जा सकेगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.