---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद केस पर आज अहम सुनवाई होनी है। वाराणसी कोर्ट आज 11 बजे के बाद मामले की सुनवाई करेगा। मुस्लिम पक्ष की तरफ से कमिश्नर पर सर्वे को लेकर सवाल खड़े किए हैं। जिसपर खासतौर पर सुनवाई होगी। वहीं आज मस्जिद परिसर में सर्वे करने गई टीम अपना पक्ष भी रखेगी। टीम कोर्ट को बताएगी कि कैसे उसे सर्वे करने से रोका गया। वहीं आज ज्ञानवापी परिसर में हिंदू संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन का ऐलान किया है।
दरअसल सिविल कोर्ट के सर्वे के आदेश पर लगातार तीन दिन तक चलने वाला सर्वे दो दिन में ही खत्म करना पड़ा। अभी सर्वे का काम पूरा भी नहीं हुआ है। सर्वे के दूसरे दिन शनिवार को सर्वे टीम के मस्जिद के अंदर जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद टीम के लिए काम करना मुश्किल हो गया।
और पढ़िए – बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर 10 किलो हेरोइन ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया
शनिवार को सर्वे टीम और वीडियोग्राफी की टीम मस्जिद के बाहर पहुंची लेकिन विरोध की वजह से अंदर दाखिल नहीं हो पाई। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में घुसने या ना घुसने को लेकर जंग शुक्रवार से चल रही थी। ऐहतियात के तौर पर मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस को भी तैनात किया गया था।
शुक्रवार को जब सर्वे की टीम ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची तो खूब हंगामा हुआ। पुलिस की मौजूदगी में बवाल ज्यादा तो नहीं बढ़ा, लेकिन सर्वे का काम अटक गया। दरअसल मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई पर संदेह जताते हुए कोर्ट कमिश्नर को हटाने की मांग की, लेकिन शनिवार को कोर्ट ने इस अपील को खारिज कर दिया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.