---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के एक स्पा सेंटर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में स्पा सेंटर की एक महिला कर्मचारी भी है। पूरा मामला सेक्टर 53 में स्थित गिझौड़ गांव के आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स में स्थित स्पा सेंटर का है।
बताया जा रहा है कि आग लगने की खबर के बाद दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। दमकल विभाग की टीम ने दोनों घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भिजवाया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतकों के नाम राधा और अरुण आनंद बताया जा रहे है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि ये स्पा सेंटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था। सेंटर में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.