---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे लेकर सभी नेता डोर-टू डोर प्रचार कर व वर्चुअल रैली कर रहे हैं। प्रदेश में सत्ता चला रही बीजेपी ने दुबारा कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
यूपी में शुक्रवार को बीजेपी के नेता डटे रहे। पहले तो गृहमंत्री अमित शाह गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन दाखिल कराने में शामिल हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक वर्चुअल रैली कर लोगों से वोट की अपील की। उनके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश में लोगों को संबोधित किया।
जेपी नड्डा इस दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमलावर रहे। जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग मुफ्त बिजली देने का वादा कर रहे हैं, जिनके शासन में बिजली नहीं आती थी, वह कैसे देंगे।
दूसरी पार्टियां अपनी जातियों की बात कर समाज को तोड़ने का काम करती हैं। भारत की राजनीति में रिपोर्ट कार्ड लाने का काम मोदी सरकार ने किया है। सपा रेत माफिया, गुंडा माफिया और जमीन घोटालों की सरकार थी, जहां महिला, बहन और बेटियां सुरक्षित नहीं थी। योगी सरकार में बहन, बेटियां और महिला सुरक्षित हैं।
बता दें कि शुक्रवार को अमित शाह ने गोरखपुर में विपक्ष पर करारा हमला बोला।
और पढ़िए –AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
शाह ने बताया कि 2013 में जब मुझे बीजेपी का प्रभारी (यूपी का) बनाया गया था, तब पत्रकार कहते थे कि मुझे ऐसी जगह भेजा जा रहा है, जहां पार्टी शायद चुनाव में डबल अंक भी नहीं छू पाई। हालांकि, वह विपक्ष निकला जिसने दोहरे अंकों को नहीं छुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी हमेशा गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासियों के उत्थान के लिए लगे रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव को याद करते हुए शाह ने कहा कि इस साल भी वे किसी भी तरह का प्रचार कर सकते हैं लेकिन भाजपा राज्य में सरकार बनाएगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.