---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः गिरते तापमान के बीच देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की गूंज दिखाई दे रही है। नेताओं का इधर से ऊधर जाना लगा हुआ है। चुनाव लड़ रही सभी राजनीतिक पार्टियां टिकट लिस्ट जारी करने में लगी हैं। इस बीच राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के लिए बसपा ने 53 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।
करहल सीट से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इसके साथ ही बसपा ने जसवंतनगर से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इस सीट से अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव रण में हैं।
इससे पहले पार्टी ने बिजनौर के धामपुर से मूलचंद चौहान को टिकट काटने की घोषणा की थी। पहले पार्टी ने यहां से कमाल अहमद को उम्मीदवार बनाया था। वहीं, बरेली के कुंदरकी विधानसभा सीट से हाजी चांदबाबू मलिक के स्थान पर पार्टी ने मोहम्मद रिजवान को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.