---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की रणभेरी के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। चुनाव का केंद्र बिंदु अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश बना हुआ है, जहां 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है।
इससे पहले सभी सियासी पार्टियों ने दिन रात एक कर दिए हैं। बुलंदशहर में वीरवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अखिलेश यादव ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर करारा हमला बोला।
और पढ़िए – मुंबई:चुनावी साल में बीएमसी का बंपर बजट,देश के कई राज्यों से ज्यादा ।
अखिलेश ने कहा कि पश्चिमी यूपी की हवा देखकर सीएम योगी आदित्यनाथ की भाषा बदल गई है। राज्य में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है,जिससे हालात खराब होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता सबक सिखाने जा रही है।
बुलंदशहर की घटना से पूरा देश चिंतित है। यह घटना हाथरस की तरह हुई है। यूपी की जनता बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है। उन्होंने अपने घोषणा पत्र को लेकर कहा कि हमने जो वादे किए उन्हें पूरा किया जाएगा। आगे कहा कि साल 2011 में साइकिल चलाकर नोएडा आए थे, जिसके बाद सपा ने सरकार बनाई थी। ठीक चुनाव से पहले आज नोएडा भी जा रहा हूं।
बता दें कि सपा, लोकदल, महानदल और सुहेलदेव पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है। पहले चरण में सभी राजनीतिक दलों की नजरें है। लोकदल के आने से सपा मुखिया अखिलेश यादव काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
वह जयंत चौधरी को आगे कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। जयंत को आगे करने की वजह कि इस इलाके को जाट और किसान लैंड भी कहा जाता है। किसान आंदोलन के दौरान जयंत चौधरी काफी सक्रिय नजर आए थे, सपा जिसका फायदा लेना चाहती है।
चुनाव आयोग की घोषणा के बाद राज्य में सात चरणों में चुनाव कराया जा रहा है, जिसके नतीजे 10 मार्च को आने हैं। कोरोना वायरस की गाइडलाइन के चलते अभी बड़ी रैलियों पर रोक लगा रखी है, लेकिन नेता नुक्कड़ सभा व वर्चुअल प्रचार कर अपने लिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.