---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत हासिल कर साबित कर दिया कि विपक्ष अभी उसका मुकाबला नहीं कर सकता। किसान आंदोलन का केंद्र रहे पश्चिमी यूपी में भी बीजेपी ने आधे से ज्यादी सीटें जीत ली। पूर्वांचल के लोगों का खूब समर्थन मिला, जिसकी बदौलत पार्टी ने 273 सीटे जीती।
दूसरे नंबर पर रहे सपा गठबंधन को 125 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी चुनाव लड़ी, लेकिन कोई करिश्मा नहीं कर पाई। ओवैसी की पार्टी प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत सकी, लेकिन सपा गठबंधन के लिए कुछ सीटों पर रोड़ा जरूर अटकाती नजर आई।
प्रदेश की दर्जनभर सीटें ऐसी हैं, जहां असदुद्दीन ओवैसी के उम्मीदवार ही सपा की हार का कारण बने। एआईएमआईएम को करीब 1 फीसदी से भी कम वोट मिले। एक सीट पर ही पार्टी अपनी जमानत बचा पाई। मुस्लिम बहुल सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी के उम्मीदवारों ने इतने वोट जरूर हासिल किए, जिससे बीजेपी उम्मीदवारों की जीत की आसान हो गई। बिजनौर, नकुड़, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, कुर्सी, जौनपुर जैसी मुस्लिम बहुल सीटों पर बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही।
इन सीटों पर बिगाड़ा एआईएमआईएम ने सपा गठबंधन का खेल
- बिजनौर
मुस्लिम बहुल बिजनौर विधानसभा सीट पर बीजेपी अपना कमल खिलाने में कामयाब रही। बिजनौर सदर सीट पर बीजेपी कैंडिडेट सुची मौसम चौधरी को 97165 वोट मिले और सपा-आरएलडी प्रत्याशी नीरज चौधरी को 95720 वोट मिले जबकि AIMIM के मुनीर अहमद को 2290 वोट मिले हैं। सपा-गठबंधन को 1445 वोटों से बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा। ओवैसी के उम्मीदवार को मिले वोटों को अगर सपा-गठबंधन में जोड़ देते हैं तो बीजेपी 845 वोटों से हार जाती।
- कुर्सी सीट
बाराबंकी की कुर्सी सीट पर सपा गठबंधन का खेल AIMIM ने बिगाड़ा। यहां पर बीजेपी प्रत्याशी सकेंद्र प्रताप को 118720 वोट मिले तो सपा उम्मीदवार राकेश वर्मा को 118503 वोट हासिल हुए। AIMIM प्रत्याशी कामिल अशरफ खान को 8541 वोट मिले। सपा गठबंधन को 217 वोटों से बीजेपी से हार मिली। ओवैसी के प्रत्याशी को मिले वोट अगर सपा गठबंधन के पक्ष में जोड़ देते हैं तो बीजेपी की राह मुश्किल हो जाती।
- नकुड़
सहारनपुर की नकुड़ सीट, मुस्लिमों का गढ़ मानी जाती है। यहां बीजेपी उम्मीदवार मुकेश चौधरी को 104114 वोट और सपा कैंडिडेट धर्म सिंह सैनी को 103799 वोट मिले हैं। वहीं, एआइएमआइएम को 3593 वोट हासिल हुए। यहां पर सपा को बीजेपी से महज 315 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है।
- शाहगंज
जौनपुर की शाहगंज सीट पर बीजेपी गठबंधन पहली बार जीत का खाता खोल सका। बीजेपी गठबंधन के तहत निषाद पार्टी के उम्मीदवार रमेश सिंह को 86980 वोट मिल जबकि सपा गठबंधन के उम्मीदवार शैलेंद्र यादव ललई को 86514 वोट हासिल हुए। AIMIM के उम्मीदवार नयाब अहमद खान को 8128 वोट मिले हैं। यहां सपा 468 वोटों से हारी।
- औराई
औराई से बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बीजेपी प्रत्याशी दीनानाथ भाष्कर को 93691 वोट मिले तो सपा की अंजनी को 92044 वोट हासिल हुए। ओवैसी के टेड़ाई को 2190 वोट मिले। बीजेपी ने 1647 वोटों के मार्जिन से सपा को हराया।
और पढ़िए –Manipur Election 2022: मणिपुर में भी फंसा सीएम पद पर पेंच, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
- सुल्तानपुर
सुल्तानपुर सीट पर बीजेपी के विनोद सिंह को 92715 वोट तो सपा से अनूप सांडा को 91706 वोट मिले। ओवैसी के मिर्जा अकरम बेग को 5251 वोट मिले। सपा गठबंधन को महज 1009 वोटों से बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा।
- फिरोजाबाद
फिरोजाबाद में बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही। बीजेपी के मनीष असीजा को 112509 वोट मिले और सपा प्रत्याशी सफीउर्रहमान को 79554 वोट मिले। वहीं AIMIM के बब्लू सिंह उर्फ गोल्डी को 18898 वोट मिले। बसपा से उतरी साजिया हसन को 37643 वोट मिले। बीजेपी यह सीट करीब 33 हजार वोटों से जीती है।
- मुरादाबाद
बीजेपी के रितेश कुमार गुप्ता को 148384 वोट मिले हैं तो सपा के युसुफ अंसारी को 147602 वोट हासिल हुए। AIMIM प्रत्याशी वकी रशीद को 2661 वोट मिले और कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान कुरैशी को 5351 वोट मिले। सपा गठबंधन को इस सीट पर 782 वोटों से बीजेपी से हार मिली है।
- जौनपुर
जौनपुर सदर पर मुस्लिम कैंडिडेट के आमने-सामने उतरने का खामियाजा सपा को उठाना पड़ा है। बीजेपी प्रत्याशी गिरीश चंद्र यादव को 97760 वोट मिले तो सपा प्रत्याशी मो. अरशद खान को 89708 वोट मिले। AIMIM प्रत्याशी अभय राज को 6228 वोट मिले हैं। इस सीट पर कांग्रेस से नदीम जावेद और बसपा से सलीम खान मैदान में थे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.