---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा है। बसपा पूरे प्रदेश में एक ही सीट ला सकी, जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी निराशा है। इस बीच बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपनी हार का ठीकर मीडिया पर फोड़ा है। मायावती ने अपने प्रवक्ताओं को टीवी डिवेट से दूरी बनाने का आदेश दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मीडिया ने अपने आकाओं के निर्देश पर जातिवादी रवैया दिखा और बीएसपी के मूवमेंट को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।
मायावती ने ट्वीट किया, 'यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
और पढ़िए – पीएम मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की इमारत का उद्घाटन किया, बोले- सुरक्षा क्षेत्र में हो ऐसी मैन पावर, जो आम नागरिकों के प्रति मित्रता जगा सके
इसके बाद एक अन्य ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा, 'इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता श्री सुधीन्द्र भदौरिया, श्री धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, श्री फैजान खान व श्रीमती सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे।
इससे पहले शुक्रवार सुबह ही मायावती ने हार को लेकर कहा था कि अब इससे बुरा बीएसपी के साथ क्या ही होगा। इस हार से हम सबक लेंगे और भविष्य में सत्ता हासिल करने तक निराश नहीं होंगे। यही नहीं मायावती का कहना था कि सपा की ओर से दुष्प्रचार किया गया था कि बीएसपी तो भाजपा की बी टीम है और इसका हमें नुकसान हुआ। मायावती ने कहा कि पूरा मुस्लिम वोट सपा के साथ चला गया और लोगों को डर था कि अब सपा की सरकार आ जाएगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को जारी किए गए, जिसमें बीजेपी ने 273 सीटें जीतकर फिर प्रचंड बहुमत हासिल किया। राज्य में सपा गठबंधन 125 सीटों पर सिमट गया, जबकि बसपा 1 और कांग्रेस 2 सीटें ही जीत सकीं। बसपा का प्रदर्शन साल 2017 विधानसभा चुनाव से भी काफी खराब रहा है। मायावती के वोट प्रतिशत में भी पहले की अपेक्षा काफी गिरावट देखने को मिली।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.