---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान जोरों पर हैं। तमाम दलों के नेता अपने फायदे और नुकसान के हिसाब से एक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गई। अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल होना समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं। राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है। मैं अब राष्ट्र की अराधना करने निकली हूं, जिसमें मुझे सबका सहयोग चाहिए।
बताया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बना सकती है। अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। आपको बता दें कि इससे पहले मुलायम के समधी हरिओम यादव भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।
और पढ़िए – Gabba Test 2021: गाबा में 32 साल से अजेय ऑस्ट्रेलिया का टीम इंडिया ने ऐसे तोडा गुरुर, देखें वीडियो
आपको बता दें कि अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से लड़ा था। कैंट विधानसभा क्षेत्र से 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव दूसरे नंबर पर रही थीं। वह बीजेपी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से चुनाव हार गई थीं। अपर्णा को करीब 63 हजार वोट मिले थे। खास बात ये है कि इस सीट पर अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार नहीं किया था और कहा जाता है कि मुलायम सिंह के दबाव के कारण ही अपर्णा को पार्टी का टिकट मिला था।
अपर्णा यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है और अपर्णा मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले की रहने वाली हैं। सीएम योगी भी मूल रूप से इसी जिले से ताल्लुक रखते हैं। वहीं सीएम योगी कई बार अपर्णा यादव के कार्यक्रमों में जा चुके हैं। जिसके बाद कई बार अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा हो चुकी है।
गौरतलब है कि अपर्णा यादव हमेशा से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की तारीफ करती आई हैं। यहां तक उन्होंने राम मंदिर के लिए 11 लाख 11 हजार का चंदा भी दिया था। इसके साथ दत्तात्रेय होसबले कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह बनने पर उनके साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.