---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है। इसी कड़ी कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। 27 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 11 महिलाएं शामिल हैं।
यह राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों की सातवीं सूची है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 346 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया गया है।
और पढ़िए – यूपी के अनूपशहर में बोले अमित शाह, 'कमल का बटन ऐसे दबाना कि झटका आजम खान को जेल में लगे'
सातवीं लिस्ट में कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से सीमा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वहीं बाराबंकी से रूही अरशद और गोसाईनगंज से शारदा जायसवाल को टिकट दिया गया है।
इस सूची में छह सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं। रायबरेली सीट से डॉ मनीष सिंह चौहान, सिराथु सीट से सीमा देवी, कुर्सी सीट से जमील अहमद का टिकट काटकर उर्मिला पटेल, बाराबंकी सीट से गोरी यादव का टिकट काटकर रूही अरशद को टिकट दिया गया है।
वहीं लखनऊ ईस्ट सीट से मनोज तिवारी को टिकट दिया गया है। पंकज तिवारी का टिकट काटकर मनोज तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे ही भींगा सीट से वंदना शर्मा का टिकट काटकर गजाला चौधरी को टिकट दिया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.