---- विज्ञापन ----
News24
लखनऊ: गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश की राजनीति में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। चुनावों से पहले यूपी में राजनीतिक घमासान जारी है। पिछले कुछ दिनों के दौरान कई दिग्गज नेताओं के दल बदलने की वजह से सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं, राजनीतिक दलों की तरफ से लगातार जारी की जा रही उम्मीदवारों की सूचियों की वजह से उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों का तापमान चढ़ा हुआ है।
इसी क्रम में चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी ने उत्तरप्रदेश की 37 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी यूपी की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। यहां देखें पार्टी ने किस सीट से किस प्रत्याशी पर भरोसा जताया है।
बता दें कि आगामी यूपी चुनाव में भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, जो खुद इस बार अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। आसपा ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी।
34 वर्षीय चंद्रशेखर आजाद 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद पीछे हट गए थे। बाद में उन्होंने बताया कि चूंकि उस समय उनकी कोई पार्टी नहीं थी, इसलिए मायावती की पार्टी का समर्थन करना सबसे अच्छा था।
पार्टी के इस फैसले पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘बहुत-बहुत आभार साधुवाद। पिछले 5 साल भी लड़ा हूं और अब भी लड़ूंगा। जय भीम, जय मण्डल। बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय।’
आजाद पार्टी के मुख्य चुनाव अधिकारी रविंदर भाटी ने बताया कि आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के 6-7 सात छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी, जिनमें भारतीय वीर दल, पिछड़ा समाज पार्टी, पथिक जनशक्ति पार्टी समेत कई दल होंगे। बताया जा रहा है कि आजाद समाज पार्टी 22 प्वाइंट का घोषणा पत्र भी जारी करेगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.