---- विज्ञापन ----
News24
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है। बसपा की ओर से बताया गया कि यूपी में चौथे चरण के दौरान होने वाले चुनावों के लिए अधिकांश विधानसभा की सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं।
और पढ़िए –अखिलेश यादव 31 जनवरी को मैनपुर की करहल सीट से दाखिल करेंगे नामांकन
लिस्ट में लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय को टिकट दिया गया है। लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से मोहम्मद जलीश खां को मैदान में उतारा गया है। बता दें कि जारी हुई इस नई लिस्ट में 13 मुस्लिम और 6 ब्राह्मणों के भी नाम हैं।
बीते दिन पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण की लिस्ट जारी की थी। बसपा ने गुरुवार को भी 53 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषण की थी। इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने करहल सीट से कुलदीप नारायण को टिकट दिया गया। वहीं, चाचा शिवपाल यादव के सामने मायावती ने जसवंतनगर से ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।
बता दें कि इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा कह चुके हैं कि 403 में से 300 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है। उन्होंने बताना था कि इन प्रत्याशियों में तकरीबन 1 तिहाई दलित प्रत्याशी हैं। वहीं, दलित प्रत्याशियों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि अभी कुछ और सीटों पर भी घोषणा होनी बाकी है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.