---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए सियासी घमासान जोरों पर है। तमाम दल लगातार अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है। इसकी कड़ी में बीजेपी ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 91 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। बीजेपी ने पांचवें चरण के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इससे पहले 206 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है।
बीजेपी इस लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जबकि योगी सरकार के 13 मंत्रियों को टिकट दिया गया है। वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए प्रियंका गांधी के सलाहकार टीम के सदस्य राकेश सचान भोगनीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता को टिकट मिला है। वहीं यूपी सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट मिला है।
और पढ़िए –अखिलेश यादव 31 जनवरी को मैनपुर की करहल सीट से दाखिल करेंगे नामांकन
योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी को जगदीशपुर सुरक्षित, मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती को पट्टी , सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम, मंत्री नंद गोपाल नंदी को इलाहाबाद दक्षिण, अनुपमा जयसवाल को बहराइच, मंत्री रमापति शास्त्री को मनकापुर, मंत्री जय प्रताप सिंह को बांसी, मंत्री सतीश द्विवेदी को इटवा , जयप्रकाश निषाद को रुद्रपुर, मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पथरदेवा मिला है।
प्रत्याशियों के नाम और विधानसभा सीट
बिसवां- निर्मल वर्मा
तिलोई- मयंकेश्वर सिंह
सलोन- अशोक कोरी
सरेनी- धीरेंद्र बहादुर सिंह
जगदीशपुर- सुरेश कुमार पासी
कादीपुर- राजेश गौतम
भोगनीपुर- राकेश सचान
तिंदवारी- रमाकेश निषाद
रामपुर खास- नागेश प्रताप सिंह 'छोटे सरकार'
बाबागंज- केशव पासी
कुंडा- सिंधुजा मिश्रा
पट्टी- राजेंद्र प्रताप सिंह 'मोती'
मंझनपुर - लाल बहादुर
फाफामऊ- गुरुप्रसाद मौर्य
फूलपुर- प्रवीण कुमार पटेल
मेजा- नीलम करवरिया
इलाहाबाद पश्चिम- सिद्धार्थ नाथ सिंह
इलाहाबाद दक्षिण- नंद कुमार गुप्ता 'नंदी'
कोरांव- आरती कोल
कुरसी- साकेंद्र प्रताप वर्मा
राम नगर- शरद कुमार अवस्थी
बाराबंकी- अरविंद मौर्य
जैदपुर- अमरीश रावत
दरियाबाद- सतीश चंद्र शर्मा
रुदौली- राम चंद्र यादव
हैदरगढ़- दिनेश रावत
मिल्कीपुर- बाबा गोरखनाथ
बीकापुर- अमित सिंह चौहान
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राज्य में 10 फरवरी से मतदान शुरू होंगे और 10 मार्च को नतीजे जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं। यहां 7 चरणों में मतदान होगा। आखिरी चरण 7 मार्च को होगा।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.