---- विज्ञापन ----
News24
नयी दिल्ली, उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस साल तीन मई यानि कल से शुरू होगी। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही ये यात्रा शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के दौरान उपलब्ध कराए जाने वाले हेल्थ केयर सेवाओं का फ्लैग ऑफ किया । चारधाम यात्रा में सिग्मा हेल्थ केयर चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराएगी । आज मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं इसका जायजा लिया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन आज उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुआ था । इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर प्रतिबद्ध है। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है ,और सरकार ने इसके लिए कई कुशल हेल्थ केयर सर्विस उपलब्ध करवाने वाली संस्थाओं का चयन किया है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिग्मा हेल्थ केयर इस कार्य मे सरकार को सहयोग करेगा। सिग्मा के अधिकारियों ने कहा कि यात्रा रुट पर सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान सिक्स सिग्मा हाई ऐल्ट्टियूड मेडिकल सर्विस टीम जिसका नेतृत्व डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज कर रहे हैं उनको यात्रा के मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रवाना किया गया।
चार धाम यात्रा के दौरान इस इस बार सिक्स सिग्मा के साथ एम्स- दिल्ली के विशेषज्ञ डाॅक्टर्स भी श्रद्धालुओं को सेवा देंगे।
कार्यक्रम के दौरान सिक्स सिग्मा हाई ऐल्ट्टियूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल निदेशक डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह धामी को बताया कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर देश की एकमात्र ऐसी संस्था है जो हाई ऐल्ट्टियूड में फ्री मेडिकल सर्विस देती है।
और पढ़िए - Somwar Ke Upay: सोमवार को इन उपायों से खुश होते हैं भोले भंडारी, खुलेगी किस्मत, होगी धन वर्षा
उत्तराखंड सरकार और सिग्मा के मुताबिक इस बार यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पाॅर्टेबल मेडिकल इक्यूपमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा ।
यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए सिक्स सिग्मा के 130 मेडिकल स्टाफ तैनात होंगे। जिसमे।एम्स-दिल्ली के 22 सुपर स्पेशियलिस्ट डाॅक्टर्स की टीम भी होगी । यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार हापरबाॅनिक चैम्बर भी बनाया जाएगा। क्रीटिकल केयर, कार्डियो, रेसप्रेटरी, ओबशन/गाइनी और आर्थो के विशेषज्ञ भी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मदद के लिए मौजूद होंगे ।
चारधाम यात्रा की तारिक नजदीक आ रही है और उत्तराखंड में बड़े स्तर पर सरकार की तैयारियां चल रही है । कल यानी तीन मई से अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल खुलने के साथ चारधाम की यात्रा शुरू होगी,जबकि केदारनाथ का कपाट 6 मई और बद्रीनाथ का कपाट 8 मई को खुलेंगे ।
और पढ़िए - आज का राशिफल यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.