---- विज्ञापन ----
News24
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले महीने हुई किशोरी की हत्या का मामला गर्माता जा रहा है। प्रदेश में गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का दौरा रहा। इस दौरान उन्होंने पीड़ित पक्ष से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने 21 तारीख को बुलंदशहर जिले में एक किशोरी की हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें मृतका के परिजनों का आरोप है कि किशोरी के साथ पहले गैंगरेप को अंजाम दिया और उसके बाद उसकी हत्या की गई है। लेकिन पुलिस केवल हत्या की बात कह रही है, जिसपर अब विपक्ष जमकर सरकार को घेर रहा है।
ये है प्रियंका गांधी का आरोप
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचकर पीड़ित पक्ष से मुलाकात की और कहा कि एक बार फिर यूपी सरकार ने पीड़ित परिवार की आवाज को दवाने की कोशिश की है। प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार को गले लगाकर आश्वासन दिलाया कि वह इस मामले को दबने नहीं देंगी। उन्होंने मृतका के परिजनों को विश्वास दिलाया है कि वे उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए लड़ेंगी।
और पढ़िए -Mumbai: बंदूक के बल पर एक करोड़ की लूट, देखें- कैमरे में कैद इन लुटेरों ने कैसे खाली किया दफ्तर
इसके बाद प्रियंका ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि हाथरस की तरह ही इस मामले में भी पीड़िता के परिवार पर दबाव डालकर अंतिम संस्कार कर दिया गया और इस केस को पूरी तरह दबाने की कोशिश की जा रही है। आप किस मुंह से महिलाओं के सुरक्षित होने की बात करते हैं, जब आपके प्रशासन का ट्रैक रिकॉर्ड हर घटना में महिलाओं और पीड़ित परिवारों का विरोध का है। मैं इस परिवार की लड़ाई में उनके साथ हूं और घटना की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करती हूं।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.