---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पश्चिमी यूपी की कमान खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल ली है। कैराना के बाद आज अमित शाह मथुरा और नोएडा के दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद में और सीएम योगी बिजनौर में प्रचार करेंगे।
अमित शाह सबसे पहले वृंदावन जाएंगे, जहां वो श्री बांके बिहारी जी मंदिर दर्शन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब 1 बजे मथुरा में मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। मथुरा के बाद अमित शाह आज गौतमबुद्ध नगर भी जाएंगे, जहां वह दादरी में डोर-टू-डोर कैम्पेन करेंगे। दादरी के बाद शाह ग्रेटर नोएडा भी आएंगे और वोटरों के साथ संवाद कर बीजेपी के लिए वोट की अपील करेंगे।
और पढ़िए –अमेरिका जाकर हामिद अंसारी ने लगाया आरोप, बोले- भारत में बढ़ रही असहिष्णुता
मथुरा की सभी पांच विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। मथुरा विधानसभा सीट जो ब्रज क्षेत्र के अंतर्गत आती है, सत्तारूढ़ दल के लिए एक उच्च दांव वाली लड़ाई है। श्रीकांत शर्मा एक ब्राह्मण, मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। पार्टी ने उन्हें मथुरा से फिर से टिकट दिया है और उन्हें उम्मीद है कि वह सीट बरकरार रखेंगे।
कांग्रेस ने प्रदीप माथुर को मैदान में उतारा है जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एसके शर्मा को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा)-राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) गठबंधन ने मथुरा से सादाबाद के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल को मैदान में उतारा है।
इससे पहले बुधवार को, शाह ने समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए जाट नेताओं से मुलाकात की और कहा कि समुदाय के साथ उनका रिश्ता बहुत पुराना है। शाह ने नई दिल्ली में जाट समुदाय के 200 से अधिक नेताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर भाजपा और जाट समुदाय दोनों के विचार समान हैं।
यूपी में विधानसभा की 403 सीटें हैं। जिसमें वोटिंग 10 फरवरी से शुरू होकर 7 चरणों में पूरी होगी। प्रदेश में वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.