---- विज्ञापन ----
News24
आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ (सदर) लोकसभा सीट उपचुनाव में मतदाताओं का मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। जहां कई बूथों पर लंबी कतारें हैं। तो वहीं कुछ बूथों पर मतदाता नदारद नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक दोपहर एक बजे तक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 29.48 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं रामपुर में कई बूथों पर दोपहर तक सन्नाटा रहा।
मतदान के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा को लेकर अलर्ट दिखे। मतदान कराने में लगी फोर्स के अलावा स्थानीय पुलिस बलों ने इलाके में लगातार गश्त की। अधिकारियों ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की। आपको बता दें कि सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में नौ बजे तक 9.21 फीसदी लोग वोटिंग कर चुके थे।
और पढ़िए – तृणमूल कांग्रेस का गुवाहाटी होटल में विरोध प्रदर्शन, रुके हुए हैं बागी विधायक, टारगेट पर है BJP
आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख वोटर हैं। मतदान के लिए 1149 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 75 फीसदी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है। एसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार को जिले में हो रहे उपचुनाव को देखते हुए मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।
रामपुर के बूथों पर पसरा सन्नाटा, सपा ने कहा....
रामपुर में मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करके आरोप लगाया है कि क्षेत्र के टांडा में मतदान को प्रभावित किया जा रहा है। सपा ने आरोप लगाया कि दो बूथों पर मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने की अपील की है। इसके अलावा नगर पंचायत स्वार के पोलिंग बूथों पर भी मतदाताओं को आधार कार्ड से वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.