---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: यूपी में शुरुआती दो चरण के चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम हैं, क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने रालोद के साथ गठबंधन करके इस बार बीजेपी की मुश्किल बढ़ा दी है। हालांकि बीजेपी ने भी जाटों को अपनी तरफ करने के लिए फील्डिंग सजानी शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम यूपी के 253 जाट नेताओं से मुलाकात करने का फैसला लिया है। यह मीटिंग पार्टी के ही एक दिग्गज जाट नेता के घर पर ही बुलाई गई है।
जाट समुदाय के नेताओं के साथ अमित शाह की यह बैठक रालोद और सपा के बीच गठबंधन का तोड़ देखी जा रही है, इस दोनों पार्टियां बार जाट-मुस्लिम गठजोड़ बनाकर वेस्ट यूपी में बीजेपी की चुनौती बढ़ाने की कोशिश में है। दरअसल, पश्चिमी यूपी में जाट समुदाय कई सीटों पर प्रभाव रखते हैं और खेती से जुड़े हुए हैं। जाट समुदाय ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों का भी काफी विरोध किया था, ऐसे में बीजेपी को इस समुदाय का वोट पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
और पढ़िए –यूपी चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र में हो सकता है मथुरा का जिक्र: सूत्र
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह वेस्ट यूपी के 253 जाट नेताओं से मुलाकात करेंगे। यह बैठक गणतंत्र दिवस परेड के बाद दोपहर में एक जाट नेता के घर पर होगी। इसमें शाह समुदाय के नेताओं को मनाने की कोशिश करेंगे। सूत्रों ने बताया कि जिन नेताओं को बुलाया गया है, उनमें कई बीजेपी से जुड़े रहे हैं। अमित शाह ने इनमें से अधिकतर नेताओं से 2017 में भी मुलाकात की थी।
बता दें कि प्रदेश में पहले चरण में यहां 10 फरवरी को मतदान होगा। यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होगा। नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे। पिछले चुनाव में 312 सीटें जीतने वाली बीजेपी के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है तो सपा सत्ता छीनने की कोशिश कर रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.