---- विज्ञापन ----
News24
महोबा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद यूपी में पेपर लीक करा रही है। वो यहां युवओं को रोजगार देना ही नहीं चाहती है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव बुधवार को बुंदेलखंड के दौरे पर बांदा और महोबा पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि यूपी टीईटी पेपर लीक कांड भाजपा द्वारा जानबूझकर कराया गया है।
जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने यूपी सरकार पर को जमकर घेरा। अखिलेश ने कहा कि यह सरकार जानबूझकर पेपर लीक कराती है, इसीलिए लीक करती है क्योंकि नौकरी नहीं देना चाहती है। टीईटी, बीएड, बीटीसी और शिक्षामित्र भटक रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसलिए समाजवादी की सरकार लाइए और नौकरी पाइए। अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड से पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिला। जनता ने लोकसभा में भी समर्थन दिया लेकिन भाजपा सरकार ने यहां के लिए कुछ नहीं किया। सरकार ने आय दोगुनी करने के वादे पूरे नहीं किए। आज महंगाई आसमान छू रही है।
भाजपा ने हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज की सैर कराने का सपना दिखाया था। वादे झूठे निकले। लॉकडाउन की याद दिलाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि संकट काल में सरकार ने मदद नहीं की। सबको बेहाल छोड़ दिया। मजदूरों ने लाठी खाई और अपमानित हुए। मजदूर अर्थव्यवस्था मजबूत करते हैं। उनकी मदद नहीं की गई।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.