---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया। उन्होंने मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अगर चुनाव लड़ूंगा तो आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आजमगढ़ की जनता की अनुमति इसलिए लूंगा कि वहां के लोगों ने मुझे जिताया है।
अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पहले बधाई और शुभकामनाएं दूंगा। हमें इस बात की खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है और हमारी विचारधारा वहां पर पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम होगा।
और पढ़िए –
उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने काफी समझया था, लेकिन वह नहीं मानी। अपर्णा क्या टिकट नहीं मिलने पर गईं? इसपर अखिलेश बोले टिकट अभी पूरे नही बांटे हैं, यह इंटरनल रिपोर्ट और जनता के मन पर निर्भर होता है कि किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं।
अखिलेश ने पत्रकारों के सवाल पर आगे कहा कि मैंने कहा था बीजेपी वालों को अब हम नहीं लेंगे. अगर हमारे उनके टच में हैं तो उनके भी हमारे टच में हैं।
अखिलेश यादव ने यह वादा भी किया कि उनकी सरकार बनने पर समाजवादी पार्टी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया जाएगा। इसमें जरूरतमंद महिला को सालाना 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। पिछली सपा सरकार में 6 हजार रुपये दिए जाते थे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.