---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली. अगले साल के शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुटी हुई है। पार्टी ने सभी 5 राज्यों में चुनावी जीत के लिए पहले से ही संगठन को काम में लगाया हुआ है , लेकिन विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है ऐसे में पार्टी ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को भी बाकी कार्यों से छुट्टी देकर पंजाब,उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड ,गोवा और मणिपुर में चुनावी मिशन के तहत उतार दिया है। खास बात यह है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन के साथ बैठक करके यह तय किया की इन पांच राज्यों में बाकी नेताओं को तो उतार आ ही जाएगा लेकिन उससे पहले एक सौ प्रभावी सांसदों को चुनावी कार्य के लिए राज्यों में अभी से उतार दिया जाए। इस फैसले के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष इन चुने हुए 100 सांसदों से मुलाकात की उन्हें चुनावी जीत का मंत्र दिया और इन सभी सांसदों को अलग-अलग राज्यों की विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई । अब जल्द ही यह सभी सांसद अपने लोकसभा या गृह क्षेत्र या संसद के कार्यों को छोड़कर विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में अपने प्रभार वाले इलाके में पार्टी की जीत के लिए काम करते नजर आएंगे।
विधान सभा चुनावों में जिन 100 सांसदों को जिमेदारी सौपी गईभाई उसमे राज्य सभा, लोकसभा के सांसद है जिन में कई मंत्री भी शामिल है ।
उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,पंजाब ,गोवा , मणिपुर में पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए इन नेताओं को संसद के शीतकालीन सत्र में जाने से छूट भी दी गई है। इन वरिष्ठ नेताओं को चुनाव तक वहीं कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं
हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के कुछ सांसद पंजाब में बीजेपी की जीत के लिए काम करेंगे। इसके अलावा असम और नॉर्थ ईस्ट के सांसदों को मणिपुर विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए लगाया गया है। महाराष्ट्र के सांसदों को गोवा में लगाया गया है ।बिहार बीजेपी को पूर्वांचल के 16 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव होने तक सभी सांसदों को इन्हीं राज्यों में रहना है और पार्टी की जीत के लिए मिशन मोड में काम करना होगा ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.