नई दिल्ली (20 जनवरी): संयुक्त राष्ट्र के एक स्वतंत्र विशेषज्ञ ने कहा कि सऊदी अरब सरकार को महिलाओं के कार चलाने पर रोक खत्म करनी चाहिए और मर्दों की संरक्षण व्यवस्था का सुधार करना चाहिए।
चरम गरीबी और मानवाधिकार मामलों के संयुक्त राष्ट्र के विशेष अधिकारी फिलिप एल्स्टन ने 12 दिन की अपनी सऊदी यात्रा के समापन पर यह बात कही। इस दौरान उसने सऊदी मंत्रियों, कार्यकर्ताओं, इस्लामी विद्वानों, गरीबों और अन्य लोगों से मुलाकात की। एल्स्टन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरी चिंता है कि सरकार रूढि़वादी लोगों के अपेक्षाकृत एक छोटे से हिस्से की बात पर चल रही है।’उन्होंने कहा कि यह तेल से मालामाल देश में आर्थिक और सामाजिक विकास में आड़े आ रहा है। उन्होंने कहा कि सऊदी सरकार को महिलाओं के कार चलाने पर रोक खत्म करनी चाहिए और मर्दों की संरक्षण व्यवस्था का सुधार करना चाहिए। महिलाओं के लिए मर्दों के संरक्षण की अनिवार्यता से काम पर जाने और यात्रा करने की महिला की क्षमता बाधित होती है