नई दिल्ली: देशभर में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण आइडेंटिटी के तौर पर सामने आया है। ज्यादातर सरकारी सुविधाओं में अब इस कार्ड के नंबरों को मांगा जाता है। यह कार्ड अभी तक ग्लोसी पेपर पर निकलवाया जा सकता था, लेकिन अब इसे एटीएम की तरह भी बनवाया जा सकेगा।
UIDAI की ओर से बताया गया है कि अब आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराया जा सकता है। इससे यह कार्ड एटीएम कार्ड की तरह साथ ले जाया जा सकेगा। इस ट्वीट में बताया गया कि आप अपने आधार कार्ड को पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करा सकते हैं। यह टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और सबसे लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा।
दिसंबर 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूएडीएआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में रहने वाले 125 करोड़ नागरिकों के आधार कार्ड बनाए गए हैं। देश में आधार प्रोजेक्ट को 2010 में लागू किया गया था।
इस कार्ड को बनवाने के लिए 50 रुपए लगेंगे। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होगा, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियां होंगी।
इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो:
यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं, यहां से ऑनलाइन आवेदन करें।
वेबसाइट पर 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें
इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा।
इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।
ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
सब्मिशन के बाद आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू सामने आएगा।
इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.