---- विज्ञापन ----
News24
दुनिया में एक से एक कांड सुनने को मिलता है। मतलब शादी जैसे ज़िंदगी भर निभाए जाने वाले रिश्ते को लेकर ऐसे-ऐसे फ्रॉड होते हैं कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। हाल में एक केस सुनने को मिला है, दरअसल इंडोनेशिया से एक अजीब केस सामने आया, जिसमें महिला को अपनी शादी के 10 महीने बाद पता चला कि जिसे उसने पुरुष समझकर शादी की, वो शख्स दरअसल महिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद महिला को महीनों तक आरोपी महिला बेवकूफ बनाती रही। अब तक दुल्हन के ससुराल वालों को बेवकूफ बनाकर लूट करने की घटनाएं सामने आती थीं, लेकिन यहां तो आरोपी महिला ने पूरे के पूरे परिवार और खुद दुल्हन को 10 महीने तक अंधेरे में रखा। ये घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
आरोपी महिला का नाम Erayani है, जबकि पीड़ित महिला का नाम उजागर नहीं किया गया है। Erayani ने 3 महीने की बातचीत के बाद पीड़ित महिला से शादी कर ली और उसके की घर में रहने लगा। प्यार में पड़ी पत्नी को अपने पति यानि Erayani पर शक नहीं हुआ, लेकिन उसके माता-पिता को कुछ गड़बड़ लगी। न तो वो अपने पेशे और बिजनेस के बारे में जानकारी देता था, न ही कुछ और बातें खुलकर करता था। इस दौरान वो अपनी पत्नी से लगातार पैसे मांगता रहता था। जब परिवार वालों के सवाल-जवाब बढ़ने लगे तो उसने पीड़ित महिला को अपने साथ साउथ सुमात्रा में शिफ्ट कर लिया और वहीं रहने लगा।
फर्जी पति बनी महिला Erayani ने पीड़ित महिला को परिवार से दूर कर दिया. उसे घर में कैद रखा और किसी से भी बातचीत नहीं करने देती थी। आखिरकार परेशान परिवार ने पुलिस को इस बात की सूचना दी और पूरा मामला बताया। पुलिस ने Erayani का जल्दी ही पता लगा लिया, लेकिन फिर जो सच सामने आया, उसने सभी को दंग कर दिया। जिस Erayani को पीड़ित महिला का पति समझा जा रहा था, वो दरअसल महिला थी और उसने धोखे से शादी रचाई थी। 10 महीने में वो 15 लाख से ज्यादा रकम ऐंठ चुकी थी। फिलहाल ये मामला कोर्ट में है और साबित हने की स्थिति में 10 लाख तक की जेल हो सकती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.