नई दिल्ली: दुनियाभर के टेक लवर्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। एपल का हाय, स्पीड इवेंट कुछ देर में शुरू होने वाला है। कंपनी इस इवेंट में आइफोन 12 सीरीज (Iphone 12 series) से पर्दा उठा सकती है। ये इवेंट भारतीय समय अनुसार रात 10:30 पर शुरू होगा। नए आईफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।
एपल के इस ईवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यूजर्स कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल 'Apple' पर जाना होगा। यहां पर Apple Event — October 13 नाम के वीडियो पर क्लिक करना होगा। इसी तरह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इस इवेंट को लाइव देखा जा सकता है।
एपल इवेंट की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन 12 की सीरीज वाले चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ आएंगे। सभी नए स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
लीक के अनुसार, आईफोन 12 मिनी की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $649 (लगभग 47,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $699 (लगभग 51,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) होगी।
आईफोन 12 की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $749 डॉलर (लगभग 55,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $899 (लगभग 66,000 रुपए) होगी।
लीक रिपोर्ट में प्रो मॉडल की कीमतें भी बताई गई हैं। आईफोन 12 प्रो की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $999 (लगभग 73,000 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए) होगी और टॉप-एंड 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1299 (लगभग 95,600 रुपए) होगी।
आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1199 (लगभग 88,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए) होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.