---- विज्ञापन ----
News24
घर में रहने वाले कुत्ते-बिल्ली (Pets) घर के सदस्यों की तरह हो जाते हैं। उनका ख्याल भी बिल्कुल बच्चों की तरह रखा जाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर कुत्तों के मजेदार और प्यारे वीडियोज वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और मजा भी। इस वीडियो में एक कुत्ता ट्रेडमिल पर बड़े मस्त अंदाज़ में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहा है।
गोल्डन रिट्रीवर्स सबसे मजेदार और मस्तीभरे कुत्तों की नस्ल नहीं है। इनकी वीडियो आपने अक्सर देखी होगी ये आलस से भरे होते हैं और सोते रहते हैं। हालांकि कई बार कुछ खास दिन होते हैं जब ये कुत्ते पूरे मस्ती के मूड में होते हैं जिनमें बॉल से खेलना शामिल है। लेकिन ये चलने फिरने की कम कोशिश करते हैं और आराम ज्यादा करते हैं। रेडिट पर एक वायरल वीडियो में एक गोल्डन रिट्रीवर को घर के बाहर ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। देखकर लग रहा है कि वो अपना फीगर बनाने कि कोशिश में लगा है। वीडियो देखकर उसका मालिक जितना हैरान है उतने ही सोशल मीडिया यूजर्स भी कि ये कुत्ता चुपके से एक्सरसाइज कर रहा है। छिपकर कैद किए गए फुटेज से पता चलता है कि कैसे गोल्डन रिट्रीवर्स चुपके से एक्सरसाइज करना पसंद कर रहा है। गोल्डन रिट्रीवर के वर्कआउट रूटीन का वीडियो वायरल हो गया है।
लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। इस वीडियो को अबतक 7 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, ‘शायद आज कुत्ता का वन लेग डे है'। एक यूजर ने कमेंट में कहा कि गोल्डन रिट्रीवर के साथ बात यह है कि वे पूरे दिन ऐसे काम कर सकते हैं लेकिन जब आप उन्हें टहलने के लिए ले जाते हैं तो वे बिना किसी कारण के रुक जाते हैं और आपको उन्हें गोद में घर वापस ले जाना पड़ता है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.