---- विज्ञापन ----
News24
आज के समय के बच्चे जितने क्यूट होते हैं, उतने ही ज्यादा वो शरारती भी होते हैं। बच्चों की बदमाशियां जहां हर किसी को पसंद आती है तो वहीं कई चीजों को लेकर उनकी आनाकानी सिरदर्द भी बन जाती है। खासकर जब कोई बच्चा बीमार हो तो उसे दवाई पिलाने के लिए मांओं को कई सारे जतन करने पड़ते हैं, क्योंकि दवाई के कड़वे स्वाद की वजह से बच्चे उसे पीने में आनाकानी करने लगते हैं। ऐसे में उन्हें दवाई पिलाने के लिए मांओं को अलग तरीके अपनाने पड़ते हैं। इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे को दवा पिलाने के लिए मां एक जबरदस्त जुगाड़ लगाती है।
वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मां को अपने बच्चे को दवाई पिलानी है। छोटी उम्र में आमतौर पर बच्चों को दवाई पसंद नहीं होती है। ठीक ऐसा ही वीडियो वाले बच्चे के साथ भी है। वो भी दवाई को भाव नहीं देता। ऐसे में मां दिमाग लगाती है और जूस के पैकेट को काटकर उसमें दवाई की बोतल फिट कर देती है। साथ ही उसमें एक स्ट्रॉ भी डाल देती है। बच्चा मां के देसी जुगाड़ में फंस जाता है। वो खुशी-खुशी आता है और दवाई को जूस समझकर पी जाता है।
और पढ़िए - Video: मौत इस कुत्ते के सामने खड़ा थी, सिर सहला के चली गई, बेबसी-दरियादिली का शानदार नजारा
दवाई पीने के बाद जब उसको पता चलता है कि ये दवाई है जूस नहीं तो उसका मुंह बन जाता है। क्यूट से बच्चे की इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज discovery.engenharia पर शेयर किया गया है। शेयर किए जाने के महज चंद घंटों में ही इस वीडियो को 97 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में लोग मां के जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.