---- विज्ञापन ----
News24
उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जोकि अंबेडकर नगर जिले का है। बता दें, यहां एक घर में जहरीले सांपों का झुंड पाया गया है। सांपों का समूह घर के अंदर रखे एक मिट्टी के बर्तन में मिला है। जिसमें तकरीबन 90 सांप बताए जा रहे हैं। घर के अंदर जो सांप मिले हैं वो कोबरा प्रजाति के हैं। जानकारी के मुताबिक आलापुर तहसील के गांव मदुआना में एक घर के अंदर मिट्टी का पुराना बर्तन रखा था। काफी दिनों बाद जब गृह स्वामी ने उस बर्तन में झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि बर्तन में जहरीले सांपों का झुंड था।
घर के अंदर इतनी बड़ी तादात में सांप मिलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही, दावा किया जा रहा है कि घर के अंदर जो सांप मिले है वो कोबरा प्रजाति के हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि अचानक से इतने बड़े पैमाने पर सांप कहां से आए। वहीं सूचना मिलने पर गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी को अपने कब्ज में ले लिया और सुरक्षित जंगल मे छोड़ है।
वहीं, ग्रामीण को यह डर भी सता रहा है कि सांपों ने कहीं गांव को अपना ठिकाना तो नहीं बना लिया है! अगर एक तहर इतनी तादाद में सांप मिले हैं, तो हो सकता है और भी कहीं हों। ऐसे में अब एक सपेरे की खोज की जा रही है, जो गांव भर में छुपे सांपों को बाहर निकाल सके। वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि इतनी संख्या में सांपों के मिलने की खोज की जा रही है। पूरे इलाके में जांच की जाएगी। ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.