---- विज्ञापन ----
News24
सोशल मीडिया पर ‘दुल्हन की बहनों’ और दूल्हे के बीच मजेदार बातचीत का वीडियो खूब वायरल होता है। दूल्हा जब बारात लेकर आता है तो सबसे पहले उन्हें छेड़ने के लिए साली ही आगे आती है, जिसके बाद वह मुस्कुराते हुए बातों का जवाब देना पसंद करते हैं। एंट्री से लेकर विदाई के पहले होने वाली जूता छुपाई रस्म तक सालियां अपने जीजाजी का पीछा नहीं छोड़ती। यहां तक कि जीजाजी का हर बात पर मजाक उड़ाने के लिए सालियां टुपुक से बोल पड़ती हैं। ऐसा ही एक जीजा-साली का वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जो लोगों में काफी ट्रेंड भी कर रहा है।
वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सालियों ने अपने जीजाजी से जूता चुराई के पैसे ऐंठने के लिए गजब तरीका निकाला है। बता दें, सालियों ने एक स्पिन व्हील तैयार की, जिसमें उन्होंने हर निशान पर भारी-भरकम पैसे लिखे हुए थे। अब जब सभी सालियां दूल्हे के पास जूता चुराई के लिए पैसे की डिमांड करने पहुंचीं तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि अमूमन ऐसा होता नहीं।
इस नई ट्रिक को देखने के बाद लोग न सिर्फ हैरान हुए बल्कि वाहवाही भी की। सालियों ने अपने जीजू से व्हील को घुमाने के लिए कहा। जैसे ही जीजू ने व्हील को घुमाया तो सभी की निगाहें सिर्फ इस बात पर टिकी थी कि जूता चुराई के लिए दूल्हे को कितने पैसे देने होंगे। तभी व्हील 90,000 हजार पर रुका तो दुल्हन ने एक लाख रुपए के निशान वाले की तरफ धक्का मारा। हालांकि, यह मजेदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जीजा और साली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रही इस वीडियो इंस्टाग्राम के wedabout पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक करीब 14 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और बहुत से लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.