---- विज्ञापन ----
News24
मां की जितनी तारीफ की जाए कम ही है। लोग मां को भगवान से भी ऊपर मानते हैं। एक मां कभी बच्चों को दुखी नहीं देख सकती है। खुद तकलीफ में रहेगी, लेकिन बच्चों पर जरा सी आंच भी नहीं आने देगी। ऐसे में अगर बच्चे भी मां के दुख को समझने लगें और उनकी सेवा में जुट जाएं तो फिर क्या बात ही क्या। अभी सोशल मीडिया पर मां-बेटी का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को देख निश्चित तौर पर कोई भी इमोशनल हो सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मां कड़ी धूप में जीवन यापन के लिए फल बेच रही है और उसके पीछे उसकी बेटी है जो मां के दुख को देख उसे पंखा हांकने की कोशिश कर रही है।
आप इस वायरल वीडियो में देखेंगे की कैसे एक महिला सड़क पर तपती धूप में फल बेच रही है। पीछे उसकी छोटी सी बेटी भी दिख रही है. तपती धूप में मां को मेहनत करता देख बेटी को रहा नहीं गया। उसने तरंत एक गत्ता उठाया और अपनी मां को पंखा हांकने में जुट गई. मां फल बेच रही है और बेटी उसे गर्मी से बचाने की कोशिश कर रही हैं। दोनों का यह वीडियो इतना शानदार है कि किसी को भी इमोशनल कर देगा।
देखेंगे इस वीडियो में कैसे छोटी सी बच्ची समझदारी दिखाते हुए अपनी मां को तपती धूप से बचाने की कोशिश में पंखा हांक रही है उसे देख लोग काफी इंप्रेस हैं। इस अद्भुत नजारे को जिसने भी देखा बस देखता रह गया। वीडियो को bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा है, ‘क्योंकि ये मां है।’ इस वीडियो को देख एक शख्स लोगों से लोकेशन की भी मांग कर रहे हैं। बता दें कि इस अनोखे वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.