---- विज्ञापन ----
News24
पायलट को बेहोश होते आपने अभी तक सिर्फ फिल्मों में ही देखा है, लेकिन अमेरिका में यह वाकया हकीकत में हो गया। अमेरिका के फ्लोरिडा में बीच आसमान में उड़ रहे प्लेन के पायलट की तबीयत अचानक खराब हो जाने पर एक ऐसे यात्री ने उसे 70 मील तक उड़ाया, जिसे प्लेन उड़ाना तक नहीं आता था। इतना ही नहीं इस यात्री ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए प्लेन को सुरक्षित लैंड भी करा दिया।
बता दें, जिसने प्लेन उड़ाया उसका नाम डैरेन हैरिसन है जो 39 वर्ष का है। हैरिसन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मदद से प्लेन को रनवे पर उतारने पर कामयाब रहे। हैरिसन इस काम सभी लोग काफी हैरान है और हो भी क्यों ना हैरिसन ने कभी अपनी जिंदगी में प्लेन नहीं उड़ाया था। लेकिन पायलट के बेहोश होने पर उन्होंने ना सिर्फ प्लेन उड़ाया बल्कि उसकी सेफ लैंडिंग भी कराई।
फ्लाइट अवेयर के अनुसार, विमान ने मंगलवार को बहामास के मार्श हार्बर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। संघीय उड्डयन प्रशासन समाचार विज्ञप्ति के अनुसार, विमान पर पायलट और दो यात्रियों मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि बचाव कर्मियों ने पायलट की सहायता की। किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। अधिकारियों ने नहीं बताया कि किस वजह से पायलट बीमार पड़ा। एफएए द्वारा जारी एक वीडियो में कहा कि वह सिर्फ अपना काम कर रहा था, लेकिन जितना उसने सोचा था उससे कहीं अधिक उच्च स्तर पर किया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.