---- विज्ञापन ----
News24
पहले एक जमाना हुआ करता था, अखबार जिस घर में नहीं आता था वहां लोग बैठते नहीं थे। लोगों को टिकाने का जरिया था अखबार। गांव देहात में वहीं ज्यादा भीड़ दिखती था जहां अखबार होता था। लेकिन आज मोबाइल भरी दुनिया में अखबार गायब होते जा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक अखबार बेचने वाले चाचा काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। चाचा का जो अखबार बेचने का अंदाज वो लोंगो को काफी ज्यादा पंसद आ रहा है। अखबार वाले चाचा ट्रेन में शायराना अंदाज में अखबार बेच रहे हैं। वे तुकबंदी, शब्दों के अलंकार का इस्तेमाल कर व्याकरण के गुर सिखाते हुए और लोगों को जागरुक करते हुए अखबार बेच रहे हैं।
यह वायरल वीडियो बिहार का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स चलती ट्रेन में अखबार बेच रहा है। उनका नाम जीत प्रसाद बताया जा रहा है। वो पटना जिले के खगौल के रहने वाले हैं। वो रोज ऐसे अखबार बेचते हैं। इसी से उनका गुजारा चल रहा है। वीडियो में वो बोलते हुए सुनाई देते हैं कि जो पढ़ेगा अखबार वो बनेगा समझदार।
और पढ़िए - इस 75 साल के शख्स ने अपने अनोखे कारनामों के चलते हुआ World Famous, बनाया ये Record
और पढ़िए - Optical Illusion: तस्वीर में छिपे भालू को खोजना नहीं है आसान, 90% लोगों की आंखों ने खाया धोखा
लोगों को इस शख्स का अखबार बेचने का स्टाइल इतना ज्यादा पसंद आया कि वो उसके फैन हो गए। जीत प्रसाद का कहना है कि अखबार बेचने की उनकी अनोखी स्टाइल है। वे रोजाना अपनी बॉडीलैंग्वेज और स्टाइल के जरिए अखबार बेचते हैं। उनका कहना है कि जो दिखता है, वही बिकता है। इनके वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि असली एमबीए करना तो ये होता है। वैसे एक बात है अंकल ने बातें गजब-गजब की बोली हैं, वीडियो देख लो आप भी फैन ना हो जाओ तो कह देना।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.