---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जो आपको चौंकाते तो हैं ही, साथ ही भावुक भी कर देते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक मुर्गी को अपने चूजों की जान बचाने के लिए शिकारी पक्षी से भिड़ते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में एक मुर्गी को अपने चार-पांच चूजों के साथ दाना चुगते हुए देखा जा सकता है। तभी वहां एक शिकारी पक्षी पहुंच जाता है। मुर्गी अपने चूजों को बचाने के लिए शिकारी पक्षी से भिड़ जाती है। यही नहीं, मुर्गी इस पक्षी को अधमरे होने की हालत तक घायल कर देती है।
यहां देखें वायरल वीडियो-
इस वीडियो पर नेटीजन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। उनमें से अधिकतर का कहना है कि ये एक मां का प्यार ही है, जो एक मुर्गी को शिकारी पक्षी से लड़ने की हिम्मत देती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.