---- विज्ञापन ----
News24
बच्चों में गाली देने की आदत ज्यादातर टीवी और मोबाइल में फिल्में आदि देखने से लगती है। 'साला' जैसे शब्दों का इस्तेमाल छोटे-छोटे बच्चे भी बेझिजक माता-पिता और रिश्तेदारों के सामने करने लगे हैं। वहीं आजकल लोगों में पुष्पा फिल्म का डायलॉग काफी ट्रेंड होते दिख रहा है। पुष्पा ही नहीं बल्कि ऐसे कई फिल्मी या छोटे परदे के डायलॉग हैं जो लोगों में अपनी एक अलग छाप छोड़ देता है। आज के वायरल वीडियो में भी ऐसा ही छोटा सा बच्चा पुष्पा फिल्म का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहा है। जोकि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा बच्चा रोते हुए अपनी मम्मी के पास जाकर बैठ जाता है। जोर-जोर से रो रहा बच्चा अपनी एक बात पर अड़ा रहता है और मम्मी उसे चुप कराने की कोशिश करती है। इस दौरान बच्चे का पिता डंडा लेकर आता है और उसे मारने के लिए आगे बढ़ता है। वह अपने पापा से खौफ नहीं खाता, बल्कि उल्टा उनके ही सामने 'मैं झुकेगा नहीं...' का डायलॉग बोलता है। बच्चा एक या दो नहीं बल्कि कई बार अपने पापा के सामने 'मैं झुकेगा नहीं' बोलता है। वहीं, बच्चे की मां हंसते हुए बच्चे की ओर निहार रही होती है और मारने से रोकती है।
और पढ़िए - क्या सांप वाकई में बीन की धुन पर नाचते हैं? विज्ञान ने किया ये बड़ा खुलासा
छोटे बच्चे के पिता उसे डराने के लिए बार-बार डंडा दिखलाते हैं, लेकिन वह अपने टुड्ढी पर हाथ घुमाते हुए बार-बार 'पुष्पा' का पॉपुलर डायलॉग को दोहराता है। कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को फेसबुक पर 'पूर्णिया तक' पेज द्वारा शेयर किया गया है। 21 सेकेंड के वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। कई लोगों ने इस वीडियो पर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'मनमस्तिष्क में ऐसे ही बैठाते हैं चलचित्र।' वहीं, एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर नाराजगी जताते हुए लिखा, 'बच्चे को डंडे से नहीं प्यार से समझाना चाहिए।'
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.