Viral Video: थम गए रास्ते और कैमरे में कैद करने को खड़े लोग...इस विशाल एनाकोंडा ने यूं मस्ती में पार की रोड़
इस वीडियो में एक विशाल एनाकोंडा हाई-वे जैसी चौंड़ी सड़क पर आराम से मस्ती में आगे बढ़ता दिखा। ये एनाकोंडा इतना बड़ा है कि इसे देखकर सब गाड़ियां रुक गई और लोग देखकर हैरान रह गए।

Snake Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं। ज्यादातर बहुत ही मजाकिया होते हैं और कोई काफी गंभीर बन जाते हैं। सोशल मीडिया साइट्स पर अक्सर शादी से जुड़े वीडियो बहुत देखे जाते हैं, लेकिन अलग-अलग तरह के सांपों के वीडियो भी सामने आते रहे हैं। हम कई वीडियोज में देखते हैं कि इंसानों के बीच सांप आने के बाद एक भय का माहौल बन जाता है। इस बीच अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा सांप माना जाने वाला एनाकोंडा सड़क पार कर रहा है और आसपास के लोग अपने फोन खोलकर बैठे हैं, जिससे कि उसको कैमरे में कैद कर सकें। यह इतना बड़ा है कि पूरी सड़क पर इसका कब्जा नजर आ रहा है।
इस वीडियो में एक विशाल एनाकोंडा हाई-वे जैसी चौंड़ी सड़क पर आराम से मस्ती में आगे बढ़ता दिखा। ये एनाकोंडा इतना बड़ा है कि इसे देखकर सब गाड़ियां रुक गई और लोग देखकर हैरान रह गए। वहीं, एनाकोंडा आराम से काफी ऊंचा डिवाइडर भी आराम से पार कर लेता है।
यह वीडियो Snake.wild नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस वीडियो को ब्राजील का बताया। इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो तकरीबन 2 मिनट का है और इस सांप को सड़क पार करने में काफी देर लगी, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना बड़ा रहा होगा। इतनी देर में किसी ने भी सांप को डिस्टर्ब करने की हिम्मत नहीं की। अब तक 2 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें