---- विज्ञापन ----
News24
गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम ने शनिवार को सोला में मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट को सील कर दिया है। बता दें, कोल्ड ड्रिंक में एक मरी हुई छिपकली का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कस्टमर भार्गव जोशी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एएमसी खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवांग पटेल ने अहमदाबाद में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए आउटलेट से कोल्ड ड्रिंक के नमूने एकत्र किए और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से रेस्तरां को सील कर दिया है।
और पढ़िए - Viral Video: प्रिसिंपल पति को बेटे के सामने रोज मारती थी पत्नी, CCTC में कैद हुई करतूत
रिपोर्ट के मुताबिक मैकडॉनल्ड्स में कोल्ड ड्रिंक में छिपकली का वीडियो कस्टमर भार्गव जोशी ने शेयर किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद एएमसी के अधिकारियों ने इस मामले में एक्शन लिया। वायरल हो रहे वीडियो में भार्गव जोशी और उनके दोस्तों बता रहे हैं कि उन्होंने मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट से बर्गर और कोल्ड ड्रिंक खरीदी थी। उनके दोस्त ने कोल्ड ड्रिंक के दो सिप ले भी लिए थे।
आरोप है कि गिलास हिलाने से मरी छिपकली कोल्ड ड्रिंक के तल में गिलास के ऊपरी सतह पर तैरने लगी। भार्गव जोशी वीडियो में कह रहे हैं कि जब उन्होंने आउटलेट मैनेजर से इस बात की शिकायत की तो उसने कहा कि वो बिल के 300 रुपये रिफंड कर देगा।
वहीं मैकडॉनल्ड्स ने अपने एक बयान में कहा कि हम इस घटना को देख रहे हैं, जो कथित तौर पर अहमदाबाद आउटलेट पर हुई थी। जबकि हमने बार-बार जांच की है और कुछ भी गलत नहीं पाया है, हम एक अच्छे कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) के नियम के अनुसार ऐसा होने पर एक लाख रुपए और छह महीने तक की कैद हो सकती है।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.