---- विज्ञापन ----
News24
अमेरिका के ओहियो प्रांत में बादलों की विशाल सुनामी का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो ओहियो के सिनसिनाटी से सटे एक इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहे बादलों के डरावने झुंड सुनामी की लहरों की तरह चलते दिखाई दे रहे हैं। इस अद्वितीय वीडियो को देखने के बाद लोग भी कुछ क्षण के लिए भ्रमित हो गए। उन्हें लगा कि शायद सच में आसमान में लहरें उठ रही हैं, लेकिन वह तो बादलों की अनोखी चाल थी। आज सुबह ही शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया में लगभग 10 लाख बार देखा जा चुका है।
वायरल होने वाले पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मैं इस धारणा के तहत था कि यह सुनामी थी मैंने पहले कभी इस तरह के बादल नहीं देखे।' वीडियो कहां शूट किया गया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। शेयर किए जाने के बाद से यह पोस्ट वायरल हो गया है। इसे 90,000 से अधिक अपवोट और 2,200 से अधिक कमेंट्स मिले हैं। कई इंटरनेट यूजर ने वीडियो को भयानक पाया है।
और पढ़िए – Viral Video: किसी इंसान की तरह बह गए ट्रैक्टर ट्रॉली, गली-गली लगी देखने वालों की भीड़
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे सचमुच ऐसे बुरे सपने आए हैं।' एक अन्य ने कहा, 'यह इंटरस्टेलर में बड़े पैमाने पर ग्रहों की ज्वार की लहर की तरह लग रहा था। जब मैंने कुछ ऐसा थियेटर में देखा तो खूब चिल्लाया था। ये ऐसा ही दिखता है। बिल्कुल भयानक!' एक तीसरे यूजर ने मजाक में कहा, 'मैं अपनी कार पैक कर रहा हूं और वहां से भाग रहा हूं।' जबकि चौथे यूजर ने कहा, 'मैंने एक बार गाड़ी चलाते समय इस तरह के बादल देखे थे। ऐसा लगा एक बड़ी लहर हम पर आने वाली है, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि मैं मरने वाला नहीं था।'
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.