---- विज्ञापन ----
News24
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां हमें आए दिन शादी से जुड़ी वीडियो देखने को मिलती है। जिसमें कई अजीबोगरीब तरह की रस्में देखने को मिलती हैं। हर रिचुअल का कोई ना कोई मतलब और कोई ना कोई वजह होती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी की ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। इसमें नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन आग की लपटों में घिरे नजर आए हैं। तस्वीरों में दिखाई दे रहे दूल्हा-दुल्हन एम्बीर बमबीर और गाबे जेसप हैं। दोनों ने अपनी शादी के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया।
आम तौर पर शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन के ऊपर फूल बरसाए जाते हैं लेकिन इस कपल ने बोरिंग तरीके से एग्जिट की जगह इंट्रेस्टिंग आईडिया अपनाया। कपल ने फायर प्रूफ गाउन पहना और साथ ही बॉडी पर एंटी बर्न जेल लगाया। इसके बाद अपनी पीठ पर आग लगाकर वेन्यू से अलविदा किया। इस वीडियो को डीजे और वेडिंग फोटोग्राफर रोस पॉवेल द्वारा टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था, वायरल हो गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जब स्टंट लोग शादी करते हैं।' वीडियो में, फूलों का एक जलता हुआ गुलदस्ता लहराते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन की पीठ पर आग फैल गई। इस दौरान वह मेहमानों के सामने हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ गए।
और पढ़िए - Viral Video: शादी में गर्मी से परेशान मेहमानों के पास पहुंचा थ्रेशर, चलाई ऐसी हवा जो उड़ने लगे कपड़े
वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल पूरे स्टंट के दौरान शांत थे और आखिर में एक ऐसे प्वाइंट पर पहुंच गए जहां वे दोनों ने आग के सामने घुटने टेक दिए। इसके बाद आग बुझाने वाले दो लोगों ने आग की लपटों को बुझाई।
पॉवेल ने कहा, 'प्रशिक्षित पेशेवर हैं, इसे घर पर न आजमाएं।' कपल के बालों में आग लगने से लोग परेशान थे। इस पर पॉवेल ने समझाया कि उन दोनों के बालों और चेहरे पर एंटी-बर्न जेल था, फिर उसके ऊपर एक विग थी। टिकटॉक पर इस वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, 'उनके बच्चे जब बड़े होंगे तो उन्हें एहसास होगा कि उनके माता-पिता उनसे ज्यादा कूल हैं।'
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.