Viral Video: हादसे का शिकार हुए स्कूटी वाले की मदद करने आए लड़के को खुद पड़ गई सहारे की जरूरत, माहौल बना दिया
आप देख पाएंगे कि कुछ लोग जो पीड़ित की मदद के लिए वहां पहुंचते हैं, इनमें से एक युवक स्कूटी को उठाकर किनारे पर खड़ा करने जा रहा होता है। तभी कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके बाद सभी उसी मददगार को बचाने के लिए भाग पड़ते हैं।

Funny Accident Video: इंटरनेट पर कई मजेदार वीडियो हर रोज वायरल होते हैं। ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि वास्तविक में हुई घटना बेहद गंभीर हो सकती है, लेकिन बाद में जब वह एक वायरल वीडियो के रूप में सामने आती है तो तब कुछ अलग ही माहौल बन जाता है। सोशल मीडिया पर एक हादसे की वीडियो वायरल हो रही है। आपने अक्सर देखा होगा कि जब सड़क पर कोई हादसा होता है तो तमाम लोग आस पास से तुरंत भागकर शिकार हुए शख्स के पास मदद को पहुंच जाते हैं। यह वीडियो भी रोड एक्सीडेंट से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में जो होता है, उसे देखकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी को कोई कार टक्कर मार देती है। जिससे स्कूटी सवार अपनी गाड़ी समेत सड़क किनारे गिर जाता है। इस छोटे एक्सीडेंट में गनीमत यह रही कि स्कूटी के ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आती। वह किसी तरह खुद को संभाल लेता है और उठ खड़ा होता है। जैसे ही यह एक्सीडेंट होता है, लोग उसकी मदद के लिए वहां पहुंच जाते हैं।
यहां तक तो सब ठीक चल था, लेकिन इसके आगे जो होता है, वह बहुत ही ज्यादा मजेदार है। आप देख पाएंगे कि कुछ लोग जो पीड़ित की मदद के लिए वहां पहुंचते हैं, इनमें से एक युवक स्कूटी को उठाकर किनारे पर खड़ा करने जा रहा होता है। तभी कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके बाद सभी उसी मददगार को बचाने के लिए भाग पड़ते हैं। बता दें कि उस दौरान स्कूटी सवार कार वाले से बातचीत में था। तभी उसके पीछे एक बार फिर उसकी स्कूटी हादसे का शिकार हो गई। देखें वीडियो-
वीडियो के अंत में जो भी हुआ, उसे देखकर बहुत मजा आता है। स्कूटी संभाल रहे शख्स के हाथों से वो आगे की दौड़ निकली और फिर कुछ दूर जाकर गिर गई। वीडियो को giedde नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।