---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जो आपको भावुक कर सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक रेल्वे स्टेशन पर पकोड़े बेचने वाले छोटे बच्चे को देखा जा सकता है।
ट्रेन में से एक पैसेंजर इस बच्चे से पकोड़े खरीदता है, लेकिन तब तक ट्रेन चल देती है। पेट की खातिर ये बच्चा चलती ट्रेन के पीछे पीछे दौड़कर उस पैसेंजर को पकौड़े पकड़ाता है।
इस वीडियो पर नेटीजन्स अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ इस बच्चे के हौंसले की दाद दे रहे हैं, तो कुछ इस बात की फिक्र जता रहे हैं कि यह स्कूल किस समय जाता होगा। वहीं, कुछ इसे आने वाले समय का एक सफल व्यवसायी के तौर पर देख रहे हैं।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कब और कौनसे स्टेशन का है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.