---- विज्ञापन ----
News24
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में दुल्हन ने शादी से उस वक्त इनकार कर दिया जब जयमाल की सारी रस्म पूरी हो चुकी थी। दूल्हे के पिता का आरोप है कि दुल्हन ने उस वक्त शादी ने इन्कार किया जब जयमाला कि सारी रस्में पूरी हो चूकी थी।
बाराबंकी में दूल्हा दुबला-पतला निकला तो लड़की वालों ने विवाह से इनकार कर दिया। यही नहीं जयमाल होने के बाद लड़की पक्ष ने विवाह के लिए दूल्हे को घर के अंदर बुलाया, जहां घर के अंदर दुल्हन की मां ने दूल्हे को थप्पड़ों से मारना शुरू कर दिया। दूल्हे के पिता का आरोप है कि बारातियों को भी बंधक बना कर उन्हें भी बेइज्जत किया गया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने दूल्हे को मुक्त कराया और तहरील मिलने पर लड़की पक्ष के खिलाफ मुकदमा लिखकर एक को हिरासत में भी लिया। उधर लड़की वाले बारात के नशे में धुत होने व महंगी बाइक के साथ धन मांगने का आरोप लगा रहे हैं।
लड़के पक्ष वालों का आरोप है कि उन्हें दूल्हा पसंद नहीं था। लड़की किसी दूसरे लड़के से शादी करना चाह रही है। इसलिए दो दिन बाद फिर उनके घर बारात आने वाली है। लड़के वालों का कहना है, लड़की पक्ष के लोगों ने पूर्व में भी कई बारात जेवरात लेकर वापस करवाई है। फिलहाल इस मामले में शिकायत मिलने के बाद सीओ सिटी आतिश कुमार ने थाना देवा पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीओ सिटी आतिश कुमार सिंह का कहना है कि ओम प्रकाश ने एक प्रार्थना पत्र दिया है। ये जहांगीराबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके बेटे का विवाह तय हुआ था। लेकिन इनका आरोप है कि लड़की पक्ष ने शादी नहीं की और जो गहने थे वो भी अपने कब्जे में कर लिए हैं। लड़की पक्ष का आरोप है कि बरातियों ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा करते हुए शराब की बौछार तक की और लड़की पक्ष के लोगों से मारपीट व अभद्रता पर आमादा थे। उस घटना की सूचना भी पुलिस को दी गई है अब इसकी पूरी जांच की जा रही है।
.
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.