---- विज्ञापन ----
News24
सोशल मीडिया पर एक ग्राहक की प्रेम कहानी जमकर वायरल हो रही है। जिसमें खाना खाने गया कस्टमर एक लेडी वेटर पर इतना फिदा हो गया कि दिल ही हार बैठा। कहानी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही कस्टमर की दरियादिली देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। यह अजब- गजब का मामला लंदन से सामने आया है। जहां एक कस्टमर वेटर का इस तरह 'दीवाना' हो गया कि बिल के आठ गुना युरो टिप में दे दिये। साथ ही बिल के साथ एक लेटर भी दिया। जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
खबरों के मुताबिक, रेस्टोरेंट में आए गेस्ट का बिल पर लिखा नोट पढ़कर वहां का स्टाफ हैरान रह गया। कस्टमर ने खाने के बिल के करीब 8 गुना रुपये महिला वेटर को टिप में दिए। महिला वेटर ने बताया कि कस्टमर का बिल 93.45 यूरो यानी करीब 8 हजार 110 रुपये हुआ था। लेकिन उसने बिल के साथ 750 यूरो यानी लगभग 65 हजार 117 रुपये और दिए। महिला वेटर को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि टिप में उसे इतने ज्यादा रुपये मिले हैं।
और पढ़िए - Viral Video: शादी में गर्मी से परेशान मेहमानों के पास पहुंचा थ्रेशर, चलाई ऐसी हवा जो उड़ने लगे कपड़े
कस्टमर ने महिला वेटर की सुंदरता की तारीफ करते हुए लिखा कि आप काफी सुंदर और अट्रैक्टिव हैं। इतना ही नहीं कस्टमर ने बिल पर अपना मोबाइल नंबर भी लिखा और वेटर से फोन करने के लिए भी कहा। टिप देखकर पहले वेटर काफी खुश हो गई कि मुझे टिप में इतने रुपए मिले। लेकिन, जब उसने मैसेज देखा तो हैरान रह गई। वेटर ने इस मामले को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिस पर लोगों ने जमकर मजे भी लिए। कुछ लोगों ने इस घटना की निंदा भी की। कुछ का कहना है कि महिलाओं को फंसाने का यह तरीका है। बहरहाल, सच्चाई जो भी हो लेकिन यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.