---- विज्ञापन ----
News24
जब किसी के जीवन में प्यार होता है तो उसका जीवन खुशियों से भर जाता है लेकिन जब दो प्यार करने वालों में से किसी एक की मौत हो जाए तो आदमी अंदर से टूट जाता है। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ। वह अपनी गर्लफ्रेंड से जान से भी ज्यादा प्यार करता था। लेकिन जब उसकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई तो वह अंदर से बिल्कुल टूट गया था।
बता दें, शख्स का नाम क्रेग डाफ्रे था। जिसने अपनी गर्लफ्रेंड जेनी शानले के लिए जान दे दी। खबर के मुताबिक, जेनी के तीन बच्चे थे। 11 जनवरी को किसी कारण से जेनी की मौत हो गई थी। वहीं 16 जनवरी को ब्रिटेन के प्रेस्टन शहर में क्रेग की भी लाश मिली थी। क्रेग 14 जनवरी से लापता था। पुलिस स्टेशन में इसी दिन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
जांच होते वक्त ये मालूम हुआ कि क्रेग कुछ ढूंढ रहा था। अपने गायब होने के पहले वो पुलिस स्टेशन भी आया था। क्रेग का कहना था कि उसे जेनी के घर पर उसकी कुछ जरूरी चीजें नहीं मिल रही हैं। इसके बाद क्रेग ने अपनी दोस्त नताशा को फोन किया और भरे हुए मन से बोला- 'अब मैं कुछ नहीं चाहता हूं लेकिन मैं सभी से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं'।
नताशा ने परिजन को जब ये बात बताई तो वो परेशान हो गए और क्रेग को ढूंढने लगे। फोन ट्राई किया लेकिन वो बंद आ रहा था। इसके बाद मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा। पुलिस ने क्रेग की लाल रंग की माजदा कार की फोटो रिलीज कर दी और फिर जांच शुरू हुई। कुछ दिनों बाद जांच में सामने आया कि क्रेग की लाश टेलीफोन एक्सचेंज बिल्डिंग के पास मिली थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत तक मामले की जांच पूरी हो जाएगी।
बता दें, क्रेग की मां पैट्रिसिया डाफ्रे ने घटना के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया कि क्रेग ने जून 2020 में भी अपनी जान लेने की कोशिश की थी। इस कारण से सुधार के लिए उसे मेंटल हेल्थ सर्विसेस भी भेजा गया था। वहीं क्रेग के परिवार ने कहा कि उसको पूरा परिवार चाहता था। खबरों के मुताबिक इस साल के अंत तक इस मामले की जांच पूरी हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.