---- विज्ञापन ----
News24
इस दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता दोस्ती का होता है। दोस्ती से बढ़कर कुछ भी नहीं। कुछ दोस्त ऐसे होते हैं, जो अपने दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन कई खास और मनोरंजक वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसे में हमें आए दिन कुछ न कुछ एक्साइटाइंग देखने को मिलता रहता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख हमें यह एहसास होता है कि हमारी लाइफ में भी दोस्तों की बहुत वैल्यू होती है।
जिनके पास भी सच्चे दोस्त होते हैं, मुश्किल के समय में उनको दोस्त ही याद आते हैं। जब भी आप मुसीबत में फंसते हैं, सबसे पहले अपने दोस्त को ही याद करते हैं। इस वीडियो में ऐसा ही है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक कछुआ मुसीबत में फंसा हुआ है, इसके बाद उसका दोस्त उसकी मदद के लिए आता है और एक पुश देकर उसकी मुसीबत दूर कर देता है। वीडियो को IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुछ कछुओं को पानी के अंदर मस्ती करते देखा जा रहा है। जहां पर एक कछुआ तालाब में पानी का लेवल कम होने के कारण पलट जाता है और फिर खुद को सीधा नहीं कर पाता है। जिसके कारण उसे काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इसी दौरान हम तालाब में कुछ अलग होता देखते हैं। अपने साथी को मुश्किल में देख तालाब के अंदर मौजूद सभी कछुए तेजी से उसकी मदद के लिए आगे बढ़ते हैं। इस दौरान वह तेजी से आकर पानी में उल्टे पड़े कछुए को धक्का लगाकर सीधा कर देते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी पीठ के सहारा से कछुआ अपने दोस्त को संभालकर ऊपर चढ़ने में मदद करता है। इसके बाद कछुआ सही सलामत ऊपर चढ़ने में कामयाब होता है। इस वीडियो को देखकर आपको भी आपके बचपन का दोस्त याद आ जाएगा, फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे अभी तक 26 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वहीं हर कोई कछुओं को काफी समझदार बता रहा है।
और पढ़िए - वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.