---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: इंटरनेट अब आम आदमी की आवाज बन गई है। कभी-कभी सोशल मीडिया ही आम इंसान को हीरो बना डालता है। रानू मंडल, प्रिया प्रकाश वॉरियर..ना जाने कितने ही ऐसे चेहरे हैं जो सोशल मीडिया के बूते रातों-रात प्रसिद्ध हुए और अपने करोड़ों प्रशंसक बना डाले। ऐसे ही एक ट्रक ड्राइवर का गाना लोगों के दिलों को छू रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं। बॉलीवुड का पुराना सॉन्ग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे एक ट्रक ड्राइवर ने गाया है।
ट्रक ड्राइवर को मोहम्मद रफी का गाना गाते हुए देखा जा सकता है। गाने ने लोगों के दिलों को छू लिया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इसे विवेक वर्मा नाम के हैंडल द्वारा शेयर किया गया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी से अनुरोध करता हूं कि कैप्शन को पढ़ें.' वो यकीनन आपके दिलों को छू जाएगा। वे इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं कि कमलेश अंकल ने भले ही अपना पूरा जीवन ट्रक चलाकर बिता दिया हो, लेकिन दिल और आत्मा से वे एक हार्ड कोर म्यूजिशियन हैं।
विवेक आगे बताते हैं कि कमलेश जी ने बहुत कहने पर इस गाने को गुनगुनाया। उन्हें उनकी सिंगिंग पसंद आई और वे इसलिए हम सभी के साथ उनके इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और साथ ही यह भी लिखा कि अगर मौका मिला तो वे जल्द ही उनके साथ एक गाना भी रिकॉर्ड करेंगे। उन्होंने आगे लिखा, 'अगर आप लोगों को उनकी बात सुनकर अच्छा लगा तो कुछ अच्छे कमेंट शेयर करें। मैं कल इनसे मिलकर इनको सारे रिस्पॉन्स पढ़कर सुनाऊंगा और अगर सबकुछ अच्छा गया तो मैं उन्हें एक गाना डब करने के लिए म्यूजिक स्टूडियो में ले जाने के लिए तैयार हूं। उनका स्टूडियो में गाने का सपना पूरा होगा तो सारे लोगों को जो उनको थोड़ा भी सपोर्ट करते हैं, उनकी भी दुआ लगेगी'।
और पढ़िए - दिल्ली, मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात के हिम्मतनगर में भी चला बुलडोजर
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य यूजर ने कहा, 'वाकई, अंकल ने भले ही अपना पूरा जीवन ट्रक चलाकर बिता दिया हो, लेकिन दिल और आत्मा से वे एक हार्ड कोर म्यूजिशियन हैं। ️इनके गाने दिल जीत सकते हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा कि "अंकल को गाता हुआ सुन पूरे टाइम मेरे चेहरे पर एक मुस्कान थी। क्या खूबसूरत आवाज है"। इस तरह के ढेरों रिएक्शन इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं। आपको कैसा लगा इनका गाना? हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.